नगर पंचायत कण्डाघाट के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का निर्वाचन सम्पन्न

Politics Solan

DNN कण्डाघाट 

16 अप्रैल। सोलन जिला की नगर पंचायत कण्डाघाट के नव निर्वाचित पार्षदों को आज कार्यकारी उपमण्डलाधिकारी कण्डाघाट डाॅ. संजीव धीमान द्वारा शपथ दिलवाई गई।
इस अवसर पर नगर पंचायत कण्डाघाट के सभी 07 पार्षदों ने शपथ ग्रहण की।
वार्ड नम्बर-01 सिलहारी से नव निर्वाचित पार्षद जितेन्द्र कुमार, वार्ड नम्बर-02 हिमुडा से नव निर्वाचित पार्षद पुनीत शर्मा, वार्ड नम्बर-03 पड़ाव से नव निर्वाचित पार्षद सुषमा, वार्ड नम्बर-04 दोलग से नव निर्वाचित पार्षद किरण बाला, वार्ड नम्बर-05 राज राजेश्वरी से नव निर्वाचित पार्षद मनीष सूद, वार्ड नम्बर-06 लोअर बाजार से नव निर्वाचित पार्षद स्नेह तथा वार्ड नम्बर-07 ब्रिजेश्वर महादेव से नव निर्वाचित पार्षद गीता देवी ने शपथ ग्रहण की।
तदोपरान्त नगर पंचायत कण्डाघाट के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का निर्वाचन सर्वसम्मति से सम्पन्न हुआ।
वार्ड नम्बर-07 ब्रिजेश्वर महादेव से नव निर्वाचित पार्षद गीता देवी को अध्यक्ष तथा वार्ड नम्बर-05 राज राजेश्वरी से नव निर्वाचित पार्षद मनीष सूद को सर्वसम्मति से उपाध्यक्ष चुना गया।
डाॅ. धीमान ने इस अवसर पर नव निर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं पार्षदों को बधाई दी।
तहसीलदार कण्डाघाट अमन राणा, खण्ड विकास अधिकारी हेम चन्द शर्मा, नगर पंचायत के सचिव रजनीश चैहान सहित अन्य इस अवसर पर उपस्थित थे।

News Archives

Latest News