DNN धर्मशाला
31 मार्च जिला लोक सम्पर्क कार्यालय धर्मशाला में कार्यरत ओमप्रकाश विभाग में 36 वर्ष की सेवाएं देने के उपरांत आज वीरवार को सेवादार के पद से सेवानिवृत हो गए। उन्होंने विभाग में वर्ष 1985 में निदेशालय से अपनी सेवाएं शुरू की थीं। इस दौरान उन्होंने निदेशालय के अलावा उप निदेशक, क्षेत्रीय कार्यालय धर्मशाला, जिला लोक सम्पर्क अधिकारी कार्यालय मंडी तथा धर्मशाला में अपनी सेवाएं दी।
इस दौरान विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों ने उन्हें सम्मानित किया। इसके उपरांत उनके सम्मान में प्रीतिभोज का आयोजन भी किया गया।
इस अवसर पर उनकी धर्मपत्नि श्रीमति सरला देवी, सपुत्र पंकज कुमार सहित परिवार के अन्य सदस्य विशेष रूप से उपस्थित थे।
इस अवसर पर उपनिदेशक रवि वर्मा, जिला लोक सम्पर्क अधिकारी विनय शर्मा, सहायक लोक सर्म्पक अधिकारी सुभाष चंद कटोच, नसीम बाला, चन्दन आनंद, सहायक सूचना अधिकारी संदीप कुमार, अनिल शर्मा, वरिष्ठ सहायक राज कुमार थापर सहित विभाग के सभी कर्मचारी मौजूद थे।