DNN बद्दी (चड्ढा)
पुलिस की एसआईयू टीम ने दो लोगों से 18.38 ग्राम चिटटा बरामद उनके खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार एसआईयू बददी की टीम ने पंकज गौतम के पास से 7400 रुपए की नगदी व 11.35 ग्राम चिटटा तथा पंकज कुमार के पास से 550 रुपए व 7.03 ग्राम चिटटा बरामद किया। दोनों आरोपी हमीरपुर जिला के रहने वाले हैं। एएसपी बददी एनके शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।