चलती ट्रेन में चढ़ने के प्रयास में गिरी युवती

Himachal News

लुधियाना

04 मार्च : लुधियाना स्टेशन पर शुक्रवार सुबह चलती ट्रेन में चढ़ने की जल्दबाजी में एक युवती की जान चली गई। वह पैर फिसलने के बाद ट्रेन के नीचे पटरी पर जा गिरी और पहियों के नीचे आकर कट गई। ट्रेन के नीचे आते ही युवती के 2 टुकड़े हो गए। हादसे के बाद स्टेशन परिसर में चीख पुकार मच गई और प्लेटफार्म पर यात्रियों की भीड़ जमा हो गई।

सूचना पाकर मौके पर पहुंचे जीआरपी के एसआई कश्मीर सिंह ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच और मृतका की शिनाख्त के प्रयास शुरू किए। मृतका के पर्स से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान प्रताप नगर लुधियाना निवासी सतविंदर कौर (21) पुत्री मान सिंह के रूप में हुई। वह बी-कॉम प्रथम वर्ष की छात्रा थी। वह शुक्रवार सुबह अपनी नानी से मिलने पठानकोट जा रही थी, मगर स्वराज एक्सप्रेस (12471) में चढ़ते समय हादसे का शिकार हो गई।

News Archives

Latest News