DNN नालागढ़
उपमण्डलाधिकारी नालागढ़ राजकुमार ने कहा कि 07 नवम्बर, 2024 को ग्राम पंचायत रामशहर में ‘विधायक जनता के द्वार’ कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता नालागढ़ के विधायक हरदीप सिंह बावा करेंगे। यह जानकारी आज राजकुमार ने नालागढ़ में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।
उन्होंने कहा कि ‘विधायक जनता के द्वार’ कार्यक्रम में ग्राम पंचायत रामशहर मित्तियां, नण्ड, लुनस, बहेड़ी, डोली, साई चरोग, कोइड़ी, धर्माणा तथा पोले दा खाला के नागरिकों की समस्याएं सुनी जाएंगी।