DNN ऊना
29 फरवरी। जिला नियत्रंक, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले राजीव शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि गेहूं खरीद केन्द्रों से जिला के विभिन्न स्थानों तक गेहूं की ढुलाई/परिवहन कार्य के लिए 6 मार्च तक ऑनलाईन निविदाएं आमंत्रित की गई है। उन्हांेने बताया कि निविदाएं 5 मार्च सायं 5 बजे तक ऑनलाईन पॉर्टल http://hptender.gov.in पर अपलोड हो जानी चाहिए। उन्होंने बताया कि प्राप्त निविदाएं 6 मार्च को प्रातः 11 बजे अतिरिक्त उपायुकत या उनके द्वारा प्राधिकृति अधिकारी तथा गठित समिति के समक्ष खोली जाएंगी।