DNN शिमला
16 अक्तूबर 2021- प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने आज उप चुनाव के दृष्टिगत अर्की में चुनाव कन्ट्रोल रुम स्थापित कर दिया है। इस कन्ट्रोल रुम में चुनावी गतिविधियों को संचालित करने कि लिए अधिवक्ता भुपेन्दर शर्मा तथा सुनील कुमार को नियुक्त किया गया है। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव हरि कृष्ण हिमराल, यशपाल तनाईक व सुशांत कपरेट विशेष तौर पर उपस्थित रहे और कन्ट्रोल रुम में नियुक्त पदाधिकारियों को कन्ट्रोल रुम से संचालित की जाने वाली चुनावी गतिविधियों के विषय में आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव हरि कृष्ण हिमराल, यशपाल तनाईक व सुशांत कपरेट ने अर्की सेे कांग्रेस प्रत्याशी संजय अवस्थी से संवाद किया और चुनाव के सम्दर्भ में चर्चा की । इन पदाधिकारियों ने अर्की में कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से चुनाव के बारे में आवश्यक फीडबैक भी लिया।