DNN अर्की
अर्की विधानसभा के तहत पड़ने वाले डुमैहर गांव के युवा अमित पाल ने राष्ट्रीय स्तर की चार्टेड अकाउंटेंट की परीक्षा उत्तीर्ण कर के अपने गांव का मान बढ़ाया है। अमित पाल ने अपनी सफलता का श्रेय स्कूल के अध्यापकों माता-पिता को दिया है ।अमित पाल ने वर्ष 2013 मे हो गीता आदर्श विद्यालय सोलन से प्लस टू की परीक्षा वाणिज्य विषय में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की थी। इसके बाद उन्होंने खालसा कॉलेज चंडीगढ़ में एडमिशन लिया था तथा वहीं पर से परीक्षा की तैयारी करते रहे। अमित पाल इसके इलावा संगीत चित्रकारी तथा क्रिकेट में भी बहुत रूचि रखते हैं। उनकी सफलता से आसपास के लोग गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। अमित पाल के पिता भरत पाल राज्य गुप्तचर ब्यूरो में शिमला में तैनात हैं।