24 जनवरी को साई व 25 जनवरी को पंजैहरा में आयोजित होगा ‘सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रम

Nalagarh Others Politics Solan

DNN नालागढ़

दून विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत साई में 24 जनवरी तथा नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत पंजैहरा में 25 जनवरी को ‘सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
यह जानकारी आज यहां उपमण्डलाधिकारी नालागढ़ दिव्यांशु सिंगल ने दी।
उन्होंने कहा की मुख्य संसदीय सचिव (उद्योग, राजस्व एवं नगर नियोजन) राम कुमार चौधरी दून विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत साई में 24 जनवरी, 2024 को आयोजित होने वाले ‘सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।
दिव्यांशु सिंगल ने कहा कि प्रदेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा श्रम एवं रोज़गार मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल 25 जनवरी, 2024 को नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत पंजैहरा में आयोजित होने वाले ‘सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।
उन्होंने कहा कि ‘सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रम प्रातः 11.00 बजे आरम्भ होगा। कार्यक्रम में लोगों को प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी और विभिन्न समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया जाएगा।
उपमण्डलाधिकारी ने कहा कि कार्यक्रम में सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के कलाकारों द्वारा लोगों को गीत एवं संगीत के माध्यम से प्रदेश सरकार की नवीन योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के नाट्य दल द्वारा  नुक्कड़ नाट्क के माध्यम से लोगों को नशा निवारण विषय पर जागरुक किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर में रोगियों के सामान्य परीक्षण निःशुल्क किए जाएंगे तथा दवाइयां उपलब्ध करवाई जाएंगी।
उपमण्डलाधिकारी ने कहा कि कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद भी स्थापित किया जाएगा।
उन्होंने लोगों से आग्रह किया विभिन्न समस्याओं के निपटारे के लिए अपने आवेदन पत्र देते समय अपना मोबाईल नम्बर अवश्य अंकित करें।
उपमण्डलाधिकारी ने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में ‘सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रम का लाभ उठाने की अपील की।

News Archives

Latest News