11 फरवरी को विद्युत आपूर्ति बाधित

Nalagarh Others Solan
DNN नालागढ़
हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड नालागढ़ से प्राप्त सूचना के अनुसार विद्युत उपकेन्द्र बगलेहर से संचालित कुछ क्षेत्रों में 11 फरवरी, 2024 को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी विद्युत उपमण्डल नालागढ़ के सहायक अभियंता मुकेश शर्मा ने दी।
मुकेश शर्मा ने कहा कि 11 फरवरी, 2024 को प्रातः 11.00 बजे से सांय 03.00 बजे तक आदुवाल, भोगपुर, भांगला, मलपुर, महादेव, दुगरी, माजरा, रत्योड़, बोदला एवं औद्योगिक इकाइयां राना आट चक्की, काला अम्ब, लखविंदर स्टोन क्रेशर, क्लीन वाटर तथा एल्लोड प्रोडक्ट आदि में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की।
वही दूसरी हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड नालागढ़ से प्राप्त सूचना के अनुसार विद्युत उपकेन्द्र मंझोली से संचालित कुछ क्षेत्रों में 11 फरवरी, 2024 को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी विद्युत उपमण्डल नालागढ़-1 के सहायक अभियंता सी.आर.वर्मा ने दी।
सी.आर.वर्मा ने कहा कि 11 फरवरी, 2024 को प्रातः 10.00 से सांय 03.00 बजे तक राजपुरा, निक्कुवाल, अभिपुर, बेला मंदिर रंगुवाल, गागुवाल, थानथेवाल उपरला व निचरला एवं औद्योगिक इकाइयां पीडीलाइट, वी.केयर, एस.एम. पैकेजिंग, ए.के.जे. मेटर, कारा होटल, डी.के. ऑटो मोबाइल, कृष्णा टेक्नो प्लास्ट, एग्रो इंडस्ट्री आदि की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की।

News Archives

Latest News