05 जून को सपरुन गांव में ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण आयोजित करेगा स्वच्छता अभियान

Himachal News Others Solan

DNN सोलन

3 जून। हिमाचल प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा-निर्देशानुसार 05 जून, 2023 को ज़िला सोलन के प्रत्येक खण्ड में विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। यह जानकारी आज यहां ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण सोलन की सचिव आकांक्षा डोगरा ने दी।
आकांक्षा डोगरा ने कहा कि ज़िला सोलन के प्रत्येक खण्ड में स्वच्छता अभियान चलाने के लिए दो स्थलों का चयन किया गया है। इनमें पंचायत प्रधान, आंगनवाडी वर्कर, महिला मण्डल, युवक मण्डल, स्वयं सहायता समूह, स्वयं सेवी संस्थाएं व अन्य सभी ग्रामीण स्वच्छता अभियान में शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत सपरुन के गांव सपरुन में इस दिन स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायाधीश एवं हिमाचल प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यकारी अध्यक्ष न्यायमूर्ति तरलोक सिंह चौहान वर्चुअल रूप से उपस्थित रहेंगे।

News Archives

Latest News