DNN सोलन
सोलन में एक बाबा द्वारा महिला को बातों में उलझाकर (सम्मोहित) करके उसकी सोने की अंगूठी लेकर फरार होने का मामला सामने आया है। महिला को जैसे ही उसके साथ ठगी का एहसास हुआ । उसने आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद मामला पुलिस में पहुंचा। पुलिस ने तुरंत सोलन शहर में लगे विभिन्न सीसीटीवी कैमरा की फुटेज के आधार पर बाबा का हुलिया का पता लगाया और इस संबंध में आसपास के पुलिस थानों को सूचना दी । जिला की सीमाओं पर पुलिस ने आरोपी बाबा को पकड़ने के लिए नाका लगाया। जिसके बाद उसे परमाणु में पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया। इस बाबा को परमाणु से सोलन लाया जा रहा है। जहां पुलिस इसके खिलाफ कार्रवाई करेगी। एसपी सोलन गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत बाबा को परमाणु से पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। इस मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
पता चला है कि बाबा ने महिला से उसे बातों में उलझा कर सोने की अंगूठी उतरवा ली और उसे मुंह के अंदर यह कह कर डाल दिया कि 1 घंटे बाद यह अंगूठी उसके पास दोबारा वापिस पहुंच जाएगी। जिसके बाद बाबा मौके से फरार हो गया और वह सीधा परवाणूकी ओर निकल गया। महिला को जब उसेके साथ ठगी का अहसास हुआ तो आसपास के लोगों के माध्यम से यह मामला पुलिस के पास पहुंचा।