DNN नालागढ़
हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड से प्राप्त जानकारी के अनुसार 23 नवम्बर, 2023 को आवश्यक रखरखाव के दृष्टिगत नालागढ़ के कुछ इलाकों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी विद्युत मण्डल नालागढ़ के अतिरिक्त अधीक्षक अभियंता हिमेश धीमान ने दी।
हिमेश धीमान ने कहा कि 23 नवम्बर, 2023 को प्रातः 09.00 बजे से सायं 06.00 बजे तक मुख्य क्षेत्र नालागढ़, न्यू नालागढ़, चोकीवाला, टिककर, पनोह, सलेवाल, किरपालपूर, डाडी, खेडा, बागबानिया, बारियां, दिग्गल, रामशहर, मित्तियां, नंड, चमदार, सुन्ना, कुमारहट्टी, तिरला, गोयला, नंगल, राजपुरा, मंझोली, सैनिमाजरा, वीरपलासी, जगातखाना, ढेरोवाल, सनेड, दत्तोवल, चुहुवाल आदि क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।