DNN सोलन, 12 फरवरी : पुलिस टीम ने हैरोइन तस्करी के मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। डीएसपी प्रणव चौहान ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि सोलन पुलिस द्वारा एक गुप्त सूचना के आधार पर सनवारा टोल प्लाजा के पास एक कार को चैक किया गया। यह कार परवाणू की तरफ से आ रही थी। इस कार में आरोपी कपल बिशप सैन निवासी शिमला तथा निकिता से तलाशी के दौरान कार के अन्दर छुपाई गई 11 ग्राम हैरोइन बरामद हुई । जिस पर थाना धर्मपुर में मामला दर्ज करके आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इन आरोपियों को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड हासिल करने के बाद पूछताछ की गई तो खुलासा हुआ कि इस चिट्टे की खेप का सप्लायर पंजाब का रहने वाला है। जिसका नाम विजय है और यह इनके पकड़े जाने के बाद से फ़रार हो गया। आरोपी की लगातार तलाश पुलिस टीमों द्वारा की गई और सोलन पुलिस की टीम ने आरोपी विजय उर्फ़ केशव को पिछले कल ऊना ज़िला से गिरफ़्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी ने अपने मोबाइल फ़ोन से सारे सबूत भी मिटा दिए थे।
सोलन पुलिस द्वारा पिछले एक वर्ष में बाहरी राज्यों के 84 आरोपियों जिनमें चिट्टे के 74 बड़े सप्लायर हैं, जो दिल्ली, पंजाब, हरियाणा,चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, असम, महाराष्ट्र आदि राज्यों से है, को गिरफ्तार किया जा चुका है। इनमें 6 अफ्रीकी मूल के नाइजीरियन नागरिक भी शामिल है। इन बाहरी राज्यों के तस्करों द्वारा हिमाचल प्रदेश में चलाए जा रहे चिट्टा तस्करी के 12 बड़े अंतर्राज्यीय नेटवर्को को ध्वस्त कर दिया गया है जिससे हज़ारों युवाओं को चिट्टा की आपूर्ति बंद हुई है।