DNN सोलन (Solan)
जिला की कंडाघाट पुलिस ने अफीम की खेती का भांडाफोड़ किया है। एक सूचना के आधर पर पुलिस ने धनोह गांव मेंछापा माकर वहां लहसुन के बीच में लगाए गए अफीम के 43 पौधे बरामद किए है। एएसपी योगेश रोल्टा ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस थाना कण्डाघाट की टीम गश्त के दौरान चायल चौक मौजूद थी तो गुप्त सूचना के आधार पर धनोह गांव में, खेत में लगे लहसुन के बीच में से अफीम के कुल 43 पौधे बरामद किए गए। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
