DNN सोलन
सोलन के देहुंघाट में एक ट्रक चालक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। एसपी गौरव सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान दिनेश निवासी उदयविहार वार्ड नंबर-1 देहुंघाट रूप में की गई है। उसने अपने ही ट्रक की बॉडी में रस्सी से फंदा लगा लिया। सूचना मिलने के बाद पुलिस चौकी सपरून से एक टीम मौके पर पहुंची तथा शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। पुलिस के अनुसार जैसे ही टीम मौके पर पहुंची तो वहां पर विकास, धीरज और अन्य लोग मौजूद थे तथा एक व्यक्ति सड़क किनारे ट्रक के पास अचेत अवस्था में पड़ा था। इस दौरान विकास ने पुलिस को बताया कि मृतक दिनेश उसका बड़ा भाई था। प्रारंभिक जांच में दिनेश के गले पर रस्सी के निशान के अलावा शरीर पर कोई भी अन्य निशान नहीं मिले हैं। वहीं पुलिस को मृतक की जेब व ट्रक के अंदर से कोई भी सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। पुलिस आत्महत्या का मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।