शूलिनी विश्वविद्यालय के तीन छात्रों को iHUB द्वारा चाणक्य फ़ेलोशिप से सम्मानित किया गया

Himachal News Others Solan
DNN सोलन
25 मई। आईएचयूबी दिव्य संपर्क, टेक्नोलॉजी इनोवेशन हब, विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार और आईआईटी रुड़की की एक सहयोगी परियोजना के तहत   तीन शूलिनी छात्रों को चाणक्य अंडरग्रेजुएट फेलोशिप प्रदान की गयी ।
छात्रों का चयन इस साल मार्च में iHUB शूलिनी, शूलिनी यूनिवर्सिटी द्वारा प्रायोजित और iHUB दिव्य संपर्क, टेक्नोलॉजी इनोवेशन हब, DST, भारत सरकार और IIT रुड़की के संयुक्त प्रयास द्वारा समर्थित “हैकथॉन” के परिणामों से किया गया ।
छात्रों को उनकी परियोजना को पूरा करने के लिए iHUB दिव्य संपर्क, टेक्नोलॉजी इनोवेशन हब द्वारा INR 25000 के मासिक भुगतान के साथ चाणक्य UG स्नातक फैलोशिप से सम्मानित किया गया।

ये तीन छात्र थे देबज्योति भौमिक, बीटेक प्रथम वर्ष जैव प्रौद्योगिकी, प्रथम दास, तृतीय वर्ष बी.टेक जैव प्रौद्योगिकी, और राधे गर्ग, बी.टेक. प्रथम वर्षकंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग। कुलपति प्रोफेसर अतुल खोसला ने छात्रों को बधाई दी और प्रेरित किया। छात्रों  के  अलावा , शूलिनी विश्वविद्यालय के प्रोफेसर दीपक कुमार स्कूल ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंसेज और आईएचयूबी समन्वयक शूलिनी द्वारा प्रोफेसर अतुल खोसला  को  अपनी परियोजनाओं के बारे में संक्षिप्त जानकारी भी दी।

Latest News