वॉटरफॉल में पत्थर गिरने के कारण राजस्थान के एक छात्र की मौत

Crime Solan

DNN सोलन

सोलन के एक वॉटरफॉल में पत्थर गिरने के कारण राजस्थान के एक छात्र की मौत हो गई घटना को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। डीएसपी अनिल धौल्टा बताया कि
पुलिस थाना सदर सोलन में क्षेत्रीय अस्पताल सोलन से दूरभाष के माध्यम से सूचना मिली कि एक व्यक्ति को अश्वनी खड्ड से चोटिल अवस्था में ईलाज के लिए लाया गया है। इस सूचना पर पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और एक रेवा वाटर फॉल अश्विनी खड्ड की रवाना हुई । मामले की जांच के दौरान पाया गया कि लॉ यूनिवर्सिटी दिल्ली से 13 छात्रों का एक ग्रूप घुमने के लिए हैरिटेज पार्क अश्विनी खड्ड व रेवा वाटर फॉल आया था। जब यह सभी छात्र समय रेवा वाटर फॉल में नहाने के लिए कपड़े उतार रहे थे तो उस समय अचानक ऊपर पहाड़ी से एक पत्थर गिरकर नीचे खड़े छात्र अक्षत देव पुत्र श्री अलोक कुमार मीणा निवासी जिला जयपुर राज्यस्थान उम्र 19 वर्ष के सिर पर लग गया। जिससे सिर में चोट लगने के कारण अक्षत देव मौका पर ही अचेत होकर गिर गया व जिसके सिर से भारी रक्त स्राव होने लगा । उसके बाद उसके साथी छात्र व वहां पर मौजूद अन्य लोगों द्वारा अक्षत देव को ईलाज के लिए क्षेत्रीय अस्पताल सोलन लाए। जहां पर मेडिकल ऑफिसर ने उसे बरोट डेड घोषित कर दिया। मामले में अभी तक की जांच से यह प्रतीत हो रहा है कि मृतक अक्षत देव की मृत्यू पहाड़ी से अचानक पत्थर गिरने के कारण सिर में लगी चोट से अत्यधिक रक्त बहने के कारण हुई है। इस मामले में सोलन पुलिस से धारा 174 के तहत कार्रवाई कर रही है।

Latest News