लूट के मामले में पति-पत्नी गिरफ्तार

Crime Himachal News Others Solan

DNN सोलन

एक ऐप के माध्यम से शिमला के एक युवक को युवती के साथ बातचीत के बाद दोस्ती महंगी पड़ी और उसका अपह्रण करके लूट की घटना को अंजाम दिया गया है। मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने इस मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक युवती भी शामिल है। डीएसपी परवाणू प्रणव चौहान ने यह जानकारी सोलन में प्रेसवार्ता के दौरान दी। उन्होंने बताया कि राहुल ठाकुर निवासी शिमला ने पुलिस थाना परवाणू में शिकायत दर्ज करवाई थी कि इनकी मुलाकात कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर टिंडर ऐप के माध्यम से एक लड़की से हुई थी, जिसके बाद से इनकी आपस में बातचीत हो रही थी और दोस्ती हो गई थी। बातचीत के दौरान इस लड़की ने इन्हें अपना मोबाइल नम्बर दिया तथा मिलने के लिए इसे प्रेम हर्बल पार्क सैक्टर-4 परवाणू बुलाया । जिस पर यह 30 जनवरी को इस पार्क में पहुंचा तो वहां पर वह लड़की नहीं पहुँची और इसी दौरान वहां दो लड़के आए जिन्होंने इन्हें पिस्टल दिखाकर गाड़ी में बिठाया और कसौली रोड़ पर ले गए । इन लड़कों ने सुनसान जगह पर गाड़ी रोककर इसके 70,000 रुपए लूट लिए । जिसकी शिकायत मिलने के बाद परवाणू में पुलिस ने मामला दर्ज किया और जांच शुरू की। जांच के बाद पुलिस ने अब इस मामले में संलिप्त आरोपी पंकज कुमार निवासी विजयनगर, जिला गंगानगर राजस्थान उम्र 25 साल तथा पुजा निवासी अबोहर, जिला फाजिल्का पंजाब उम्र 24 साल को गिरफ्तार किया गया है । आरोपियों से वारदात में इस्तेमाल की गई पिस्टल भी बरामद कर ली गई है । जिसमें 5 ज़िंदा राउंड्स भी बरामद किए गए हैं। इनसे एक लैपटॉप और मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं। ये दोनों आरोपी पति पत्नी हैं। इनके नेटवर्क की अभी तक की जांच में पता चला है कि इनकी क़रीब पांच अन्य व्यक्ति जो इनके संभावित टारगेट पर थे, से लगातार बातचीत चली आ रही थी। जिनके साथ इस तरह की घटना को अंजाम देने की तैयारी की गई थी। इन आरोपियों को अदालत में पेश करके 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है । इनका साथी आरोपी अभी फ़रार चल रहा है। जिसकी तलाश की जा रही है ।

News Archives

Latest News