3 जून। उपमण्डल नालागढ़ की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बरुना में आज मिशन लाइव के तहत एनएसएस व इको क्लब के स्वयंसेवकों ने सफाई अभियान चलाया। यह जानकारी प्रधानाचार्य जगत सिंह ने दी।
जगत सिंह ने कहा कि विद्यार्थियों द्वारा आज बरुना गांव के आसपास के क्षेत्रों में पाॅलिथीन एकत्रित कर पाॅलीथिन हटाओं जागरूकता साईकल रैली निकाली गई। इस रैली के माध्यम से लोगों को पॉलीथिन के प्रयोग से होने वाले प्रदूषण के बारे में जागरूक किया गया।
इस अवसर पर एसएमसी प्रधान पवन कुमार ने उपस्थित बच्चों को प्लास्टिक व पॉलीथिन से पर्यावरण को होने वाले नुकसान से अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक व पाॅलिथीन वर्षों तक गलता नहीं है इस कारण पर्यावरण दूषित होता है। उन्होंने बच्चों से आह्वान किया कि वह अपने साथ-साथ अपने परिवार व समाज को पॉलीथिन के प्रयोग न करने बारे जागरूक करें।
एन.एस.एस प्रभारी नरिंदर पाल, रविंदर कौर, इको क्लब की प्रभारी शंकुतला राठोर, मनमोहन गौतम, जितेंद्र ठाकुर, महिंदर पाल, मनजीत कौर, पूजा पटियाल, शकुंतला रठोर, स्मृति पोसवाल, प्रकाश चंद, मक्खन सिंह राणा सहित पाठशाला के अध्यापक व छात्र उपस्थित थे।
