भारत से मोटरसाइकिल चोरी करके नेपाल बेचने वाले गिरोह का मुख्य सरगना गिरफ्तार

Crime DNN Others Solan

DNN सोलन 

09 अप्रैल भारत से मोटरसाइकिल चोरी करके नेपाल बेचने वाले गिरोह के एक और सदस्य को सोलन पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि गिरफ्तार किया गया यह व्यक्ति इस गिरोह का मुख्य सरगना है और इसकी निशानदेही पर उत्तर प्रदेश नेपाल सीमा से एक केटीएम बाइक भी बरामद की गई है जो की सोलन से चोरी हुई थी। एसपी गौरव सिंह ने बताया कि यह इस अंतर्राज्यीय बाइक चोर गिरोह की आगामी जाँच बढ़ाते हुए इस अभियोग में संलिप्त गैंग के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए सोलन पुलिस द्वारा जाल बिछाया गया है। इसी कड़ी में थाना सदर सोलन की टीम ने गैंग के मुख्य सरगना मनोज उर्फ मनु पुत्र जीत लाल मूल निवासी नेपाल उम्र 42 साल को जाबली सोलन से गिरफ्तार किया है। जांच के दौरान पाया गया है कि इस आरोपी के विरुद्ध थाना नाहन जिला सिरमौर में चोरी का एक मामला दर्ज है। इस आरोपी को अदालत में पेश किया गया था, जहां से इसे 14 दिन न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। इन आरोपीयों ने जिला सोलन के कई इलाकों से मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है, जिसमें से एक मोटरसाईकिल केटीएम जिसकी क़ीमत क़रीब 3.5 लाख रूपये है को इस आरोपी की निशानदेही पर नेपाल उत्तरप्रदेश सीमा से बरामद कर लिया गया है। अभी तक गैंग के 3 सदस्य गिरफ़्तार किए जा चुके है।इस संदर्भ में पुलिस अन्वेषण जारी है।

Latest News