फैक्ट्री में चोरी के मामले में एक गिरफ्तार

Crime Himachal News Others Solan

DNN सोलन

सोलन जिला की परवाणू पुलिस ने चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि एक उद्योग से इस व्यक्ति ने सामान चुराया था। एसपी सोलन गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि थाना परवाणू में सुरेन्द्र सेठी निवासी पिंजौर हरियाणा हाल मैनेजर Pride Uttam Metal Appliances फैक्ट्री परवाणू जिला सोलन ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि 1 फ़रवरी को फैक्ट्री का काम समाप्त करने के बाद समय करीब 8.30 बजे रात फैक्ट्री में ताला लगाकर यह व फैक्ट्री के सभी कर्मचारी अपने-अपने घर चले गये थे । अगली सुबह 9 बजे जब यह फैक्ट्री में पहुँचे तो पाया कि किसी शरारती तत्व ने फैक्ट्री की खिड़की की जाली काटी हुई थी तथा अंदर रखा सामान Brass Burner, Brass Set, Gas Cocke व कुछ अन्य सामान फैक्ट्री से चोरी होना पाया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया और जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस ने मामले में संतोष कुमार निवासी बिहार हाल निवासी खेड़ा सीताराम कालका जिला पंचकुला हरियाणा उम्र 33 साल को परवाणू से गिरफ्तार किया गया है। मामले की जांच अभी जारी है।

News Archives

Latest News