पुलिस ने राजस्थान से गिरफ्तार किया धोखाधड़ी का आरोपी

Arki Crime Himachal News Solan

DNN सोलन, 11 अक्तूबर :

सोलन जिला की बागा पुलिस ने एक व्यक्ति के साथ करीब 99 हजार रुपए की धोखाधड़ी करने के मामले मेंराजस्थान से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसे अ दालत में पेश करके रिमांड हासिल किया जा रहा है। ताकि मामले में अन्य खुलासे भी हो सके। एसपी गौरव सिंह ने बताया कि भाग चन्द बैरवा निवासी बागा ने शिकायत दर्ज करवाई कि इसे सुरजीत नाम के आदमी का फोन आया व बोला कि यह दोनों दिल्ली में मिले थे । सुरजीत ने इसे कहा कि इसका फोन नही चल रहा है,यह अपने लैपटॉप से इसके खाते में 25,000 रुपए डाल रहा है। इसके बाउ इसे फोन पर पहले 25 रुपए  उसके उपरान्त 25,000 रुपए इसके खाते में जमा होने के मोबाईल पर मैसेज आए । जबकि वास्तव में यह राशि इसके खाता में न आई थी । उसके उपरान्त शिकायतकर्ता भाग चन्द बैरवा ने सुरजीत नामक व्यक्ति को 25,000 रुपए यह सोच कर  लौटा दिए कि उपरोक्त राशि वास्तव में ही इसके खाते में  आई है । परन्तु खाते से पैसे कटने के उपरान्त इसे एहसास हुआ कि यह ठगी का शिकार हो गया है ।  उपरोक्त राशि सुरजीत से वापिस लेने के लालच में शिकायतकर्ता ने कुल 99,000 रुपए उनके खाते में डाल दिए । जिसकी शिकायत बाद में पुलिस में दर्ज की गई। पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज करके जांच शुरू की और बागा पुलिस की टीम ने मंगलवार को आरोपी रामेश्वर लाल निवासी  बीकानेर राजस्थान कोराजस्थान के बीकानेर ज़िला से गिरफ्तार किया है। उसे सोलन लाया गया हैऔर अदालत में पेश करके रिमांड हासिल किया जाएगा।

Latest News