नालागढ़ में 29 मार्च को नीलामी

Himachal News Nalagarh Others Solan

DNN सोलन

25 मार्च उपमण्डलाधिकारी नालागढ़ दिव्यांशु सिंगल ने कहा कि वर्ष 2023-24 के लिए नालागढ़ एजुकेशन सोसाइटी (पुराना छात्र स्कूल के मैदान) की पार्किंग नीलामी 29 मार्च 2023 को आयोजित की जाएगी।दिव्यांशु सिंगल ने कहा कि यह नीलामी 29 मार्च, 2023 को दोपहर बाद 03.00 बजे उपमण्डलाधिकारी नालागढ़ के कार्यालय में आयोजित होगी। उन्होंने कहा कि नीलामी के लिए इच्छुक व्यक्तियों को नालागढ़ एजुकेशन सोसाइटी के नाम पर धरोहर राशि के रूप में मु. 02 लाख रुपये का डिमांड ड्राफ्ट बनाकर नीलामी के एक दिन पूर्व दोपहर 03.00 बजे तक उपमण्डलाधिकारी नालागढ़ के कार्यालय में जमा करवाना होगा। इसके उपरांत के ही नीलामी में भाग लिया जा सकेगा।
उन्होंने कहा कि नीलामी किसी बोलीदाता होने के पश्चात अन्य व्यक्तियों की जमा धरोहर राशि को वापिस कर दिया जाएगा। बोलीदाता की धरोहर राशि को मासिक किराए में समायोजित किया जाएगा।  उन्होंने कहा कि नीलामी के संबंध में विस्तृत जानकारी उपमण्डलाधिकारी नालागढ़ कार्यालय से किसी भी कार्य दिवस पर प्राप्त की जा सकती है।

News Archives

Latest News