दून विधानसभा क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित बनाने के लिए लगभग 93 लाख रुपए स्वीकृतः राम कुमार

Baddi + Doon Others Solan

DNN सोलन

मुख्य संसदीय सचिव (उद्योग, राजस्व तथा नगर नियोजन) राम कुमार ने कहा कि गत कई वर्षों ने दून विधानसभा के कई क्षेत्रों में समस्याग्रस्त पेयजल योजनाओं को युद्धस्तर पर ठीक करने का कार्य शीघ्र आरम्भ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस काय्र के लिए खनिज निधि से जल शक्ति विभाग को 92,45,644 रुपए की राशि स्वीकृत की गई है।
राम कुमार ने कहा कि स्वीकृत राशि में टयूबवेल माजरू के लिए 3.60 लाख रुपए, तहसील बद्दी में टयूबवेल पंप माजरू के लिए 1.50 लाख रुपए, उठाऊ पेयजल योजना नंदपुर लोधीमाजरा के लिए 3.60 लाख रुपये, उठाऊ पेयजल योजना शेरां थाना के लिए 03 लाख रुपए, उठाऊ पेयजल योजना पुराना गुल्लरवाला के लिए 3.50 लाख रुपए, उठाऊ पेयजल योजना नन्दपुर लोधी माजरा की पम्पिंग मशीनरी के लिए 02 लाख रुपए, उठाऊ पेयजल योजना झाड़माजरी के लिए 3.30 लाख रुपए, उठाऊ पेयजल योजना अबेरनी गोयला पन्नर प्रथम चरण के लिए 2.50 लाख रुपए, पुराना साई तहसील बद्दी में उठाऊ पेयजल योजना के लिए लगभग 2.94 लाख रुपए तथा उठाऊ पेयजल योजना सौरी के लिए 2.32 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं।
उन्होंने कहा कि इसी प्रकार उठाऊ पेयजल योजना साईं(ब्राहम्ण बस्ती) के लिए 4.47 लाख रुपए, उठाऊ पेयजल योजना साईं (तली) के लिए 4.47 लाख रुपए, उठाऊ पेयजल योजना साईं (डाबा सुआ) के लिए 4.47 लाख रुपए, गुम्मू प्लैच तहसील कसौली की उठाऊ पेयजल योजना के लिए लगभग 6.56 लाख रुपए, शील तहसील कसौली में भू-पेयजल योजना के लिए 4.64 लाख रुपए, बग्गी तहसील कसौली उठाऊ पेयजल योजना के लिए लगभग 3.92 लाख रुपए, कुठाड़ तहसील कसौली की उठाऊ पेयजल योजना के तहत निर्मित होने वाले टैंक के लिए लगभग 7.43 लाख रुपए, श्यामाघाट तहसील कसौली में उठाऊ पेयजल योजना के तहत निर्मित होने वाले टैंक के लिए लगभग 4.21 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं।
मुख्य संसदीय सचिव ने कहा कि कसौली तहसील में बुघार कनेता में उठाऊ जलापूर्ति योजना में पानी के टैंक के लिए लगभग 4.67 लाख रुपए, सरली बग्गी (रचयाणा) तहसील कसौली में उठाऊ पेयजल योजना के तहत पानी के टैंक निर्माण के लिए लगभग 3.55 लाख रुपए, कसौली तहसील में ही मठकुडा भू-पेयजल योजना के तहत पानी के टैंक निर्माण के लिए 3.11 लाख रुपए, चण्डी धार कुहाग तहसील कसौली में उठाऊ पेयजल योजना के तहत पानी टैंक निर्माण के लिए लगभग 4.65 लाख रुपए, मरेठा तहसील कसौली में उठाऊ पेयजल योजना के तहत पानी टैंक के लिए लगभग 3.34 लाख रुपए, कमली बेरला तहसील कसौली उठाऊ पेयजल योजना के तहत पानी टैंक निर्माण के लिए लगभग 3.10 लाख रुपए तथा तहसील कसौली के आंजी मनेशी में उठाऊ पेयजल योजना के तहत पम्पिंग मशीनरी के लिए लगभग 1.60 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं।
उन्होंने कहा कि यह सभी कार्य शीघ्र आरमभ कर दिए जाएंगे। उन्होनंे कहा कि दून विधानसभा क्षेत्र में जन-जन तक आधारभूत सुविधाएं पंहुचाना उनका प्राथमिक उद्देश्य है और इस कार्य के लिए वह सत्त प्रयत्नशील रहेंगे।

Latest News