ज़िला स्तरीय माता मनसा देवी मेला के लिए कलाकारों के ऑडिशन 12 अप्रैल को

Himachal News Others Solan

DNN सोलन

8 अप्रैल। ज़िला सोलन के धर्मपुर में तीन दिवसीय ज़िला स्तरीय माता मनसा देवी मेला 15 से 17 अप्रैल, 2024 तक आयोजित किया जा रहा है। यह जानकारी आज उपमण्डलाधिकारी (ना.) कसौली नारायण सिंह चौहान ने दी।
नारायण सिंह चौहान ने बताया कि 15 से 17 अप्रैल, 2024 तक आयोजित होने वाले इस ज़िला स्तरीय मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रस्तुति के लिए कलाकारों का चयन ऑडिशन के माध्यम से किया जाएगा। इसके लिए वे उपमण्डलाधिकारी (ना.) के कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि इच्छुक कलाकार 12 अप्रैल, 2024 को प्रातः 10.00 बजे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धर्मपुर में ऑडिशन दे सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय दूरभाष नम्बर 01792-294121 तथा 94180-26075 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

News Archives

Latest News