चोरी के मामले में सोलन पुलिस ने दो युवकों को किया गिरफ्तार

Crime Kasauli Others Solan

DNN सोलन (Solan)

जिला के धर्मपुर क्षेत्र में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। एसपी सोलन गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए जानकारी दी कि तुलसी राम निवासी जाबली ने पुलिस थाना धर्मपुर में शिकायत दर्ज करवाई थी कि यह बडोग में बतौर सुपरवाइजर काम करवा रहे है । कुछ दिनों पहले इनके स्टोर से कोई नामालूम शख्स 130 किलो सरिया, एक इलेक्ट्रिक आरा व 5 लीटर पेट्रोल जो केनी में रखा हुआ था चोरी करके ले गया । जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू की और इस मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है। मामले में आरोपी सुनील कुमार निवासी कुमारहटटी व आरोपी दीपक कुमार निवासी कुमारहटटी को गिरफ्तार किया गया है। दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

News Archives

Latest News