DNN सोलन
सोलन जिला की कसौली पुलिस ने एक व्यक्ति को चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है। दरअसल एक व्यक्ति गेस्ट हाउस में ठहरा था और वहीं पर अपनी करीब एक लाख रुपए कीमत की घड़ी भूल गया, जिस गेस्ट हाउस के सफाई कर्मचारी ने चुरा लिया। बाद में शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार किया ।
एस.पी. गौरव सिंह ने बताया कि गुरतेज सिंह निवासी पंजाब ने थाना कसौली में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि यह अपने दोस्तों के साथ कसौली घूमने आया था। इन्होंने किम्मुघाट में गेस्ट हाउस में 03 कमरे लिए तथा रात को वहीं रुके । शुक्रवार को इन्होंने करीब साढ़े 11 बजे दिन में गेस्ट हाऊस से चैक आऊट किया तथा जब यह सनवारा टोल प्लाजा के पास पहुंचा तो इसने देखा कि इसके हाथ में इसकी घड़ी नहीं है, जिसके बाद यह अपने दोस्तों के साथ वापिस किम्मुघाट गेस्ट हाऊस में आया तथा इसने गेस्ट हाऊस के मालिक से कहा कि इसकी घड़ी कमरा के बाथरुम में रह गई है जो नहाते समय इसने बाथरुम में लगे हैंगर में रखी थी जिस पर गेस्ट हाऊस के मालिक ने कहा कि आपके चैकआऊट के बाद सफाई वाला लड़का अखिलेश ही कमरों में सफाई करने गया था । इसे शक है कि इसकी घड़ी बाथरुम से अखिलेश ने ही चोरी की है । इसने अपनी घड़ी इंग्लैंड से पिछले साल सितम्बर माह में खरीद की थी जिसकी कीमत भारतीय कंरसी के अनुसार करीब एक लाख रुपए है । जिसपर पुलिस ने आरोपी अखिलेश को गिरफ्तार किया गया है| आरोपी से चुराई गई घड़ी बरामद कर ली गई है।