चोरी का सामान खरीदने पर गिरफ्तार

Kasauli Others Solan

DNN सोलन, 28 नवंबर

कसौली पुलिस ने चोरी के मामले में गिरफ्तार किए गए 3 आरोपियों से पूछताछ के बाद हरियाणा से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एसपी गौरव सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि ठाकुर दास निवासी च्यावनी कमठानू तहसील कसौली जिला सोलन ने थाना कसौली में शिकायत दर्ज करवाई थी कि 9 नवंबर को यह अपने बेटे के पास चंडीगढ़ गए थे। 22 नवंबर को यह वहां से वापिस लौटे तो पाया कि इनके घर के ताले टूटे हुए थे तथा घर के अन्दर कमरे में रखे पीतल के तीन टोकने(बाल्टियां) गायब पाई गई थी, जिनकी कीमत एक लाख रुपए आंकी गई। इस पर थाना कसौली में पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू की और सोमवार को इस घटना को अंजाम देने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। जिनकी पहचान मदन मोहन निवासी च्यावनी कमठानु,दिवेश निवासी च्यावनी बुग्घरात व सोम दत्त निवासी दिग्गल नालागढ़ के तौर पर हुइै। आरोपियों से चोरी की वारदात में इस्तेमाल दो वाहनों को भी पुलिस ने जब्त किया था। इन आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस ने चोरी का सामान खरीदने के आरोप में हरियाणा के पिंजौर से बलविंद्र सिंह नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। इस व्यक्ति को आरोपियों से चुराई गई 3 टोनियों में से 1 टोकनी बेची थी। इस व्यक्ति को पुलिस अदालत में पेश कर रही है।

Latest News