कीटनाशक दवाई का सेवन कर जीवन लीला समाप्त की

Crime Solan

DNN सोलन

सोलन थाना क्षेत्र के तहत एक व्यक्ति द्वारा कीटनाशक दवाई का सेवन करके आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने घटना को लेकर जांच शुरू कर दी है। मामले में धारा 194 भारतीय नागरिक सुरक्षा सहिता के तहत कार्यवाही की जा रही है। एस.पी. गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए जानकारी दी कि पुलिस थाना सदर सोलन में सूचना मिली कि भरत लाल निवासी सोलन उम्र 45 वर्ष ने जहर खा लिया है । जिसे उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल सोलन लगाया गया था और आगामी ईलाज के लिए आईजीएमसी शिमला रैफर किया था परन्तु रास्ते में ही उसकी मृत्यु हो गई है । सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मौके पर मृतक के शव का उनके परिजनों व अन्य रिश्तेदारों के सामने गहनता से निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान मृतक भरत लाल के शरीर पर कोई भी चोट आदि के निशान नहीं पाए गए । मौके पर पुलिस ने गवाहों व मृतक के परिजनों के ब्यान दर्ज किए । ब्यानों में मृतक के परिवार के सदस्यों ने पुलिस को बताया कि मृतक भरत लाल सोलन में ही मौजूद था जिसने करीब 1 बजे अपने साले दीप राम को फोन करके बतलाया कि इसने दवाई खा ली है । इसके साले ने उसे कहा कि वह क्षेत्रीस अस्पताल में ही मौजूद है। उसके थोड़ी देर बाद भरत लाल स्वयं ही क्षेत्रीय अस्पताल सोलन पहुंच गया, जिसे धक्के लग रहे थे तथा उस समय उसने शराब का सेवन कर रखा था । भरत लाल को आपातकालीन कक्ष में रखा गया जो अपनी सुधबुध खो बैठा था व ब्यान देने के काबिल नहीं था। उसकी ज्यादा तबीयत खराब होने के कारण चिकित्सकों ने उसे क्षेत्रीय अस्पताल सोलन से आईजीएमसी रैफर किया परन्तु उसकी रास्ता में ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पुलिस जांच से यही पाया जा रहा है कि मृतक ने शराब के नशा में कोई जहरीली कीटनाशक दवाई का सेवन किया जिस कारण भरत लाल की मृत्यु हो गई। अभी तक मृतक के परिजनों ने उसकी मृत्यु पर कोई शक नहीं है। शव का पोस्टमार्टम करवाकर अंतिम दाह संस्कार के लिए उसके परिजनों को सौंपा दिया गया है।

Latest News