खांसी, जुकाम व सैनिटाइजर के सैंपल फेल 20 उद्योगों को नोटिस

Baddi + Doon Others Solan

DNN बद्दी (चड्डा)
कोरोना संकट के बीच हिमाचल प्रदेश में खांसी, जुकाम और सैनिटाइजर के सैंपल फेल पाए गए हैं। प्रदेश सरकार ने इस संबंध में प्रदेश के ब
20 उद्योगों को नोटिस जारी करते हुए फेल दवाओं के बैच बाजार से हटाने के निर्देश भी जारी किए हैं। बताया जा रहा है कि प्रदेश के बाजार में फेल दवाओं में हाई बीपी, दर्द निवारक, हृदय रोग, मधुमेह, खांसी-जुकाम, एलर्जी, संक्रमण, गैस्टि््रक, हैंड सैनिटाइजर व शैंपू शामिल हैं।

सहायक राज्य दवा नियंत्रक मनीष कपूर ने इस बात की पुष्टि भी की है। मार्च माह में 1673 दवाओं के परीक्षण में 1627 दवाएं पास हुई हैं, जबकि 46 दवाएं फेल हुई हैं। इनमें हिमाचल के आठ उद्योगों की 13 दवाएं फेल हुई हैं, जो बुखार, अस्थमा, खांसी-जुकाम, संक्रमण, गैस्टि््रक व बीपी के उपचार में काम आती हैं। जनवरी माह में देशभर में लिए गए सैंपलों में से फेल हुई 34 दवाओं में हिमाचल के उद्योगों की चार और फरवरी माह में 38 में से छह दवाएं फेल हो चुकी हैं।

News Archives

Latest News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *