पुलिस ने जला डाली भुक्की, चरस व गांजा

Baddi Baddi + Doon Crime

डीएनएन बद्दी
पुलिस स्टेशन बरोटीवाला के तहत पुलिस ने थाने में लंबे समय से विभिन्न मामलों में जमा मादक द्रव्य पदार्थों को गुरुवार को आग के हवाले कर दिया गया। इन पदार्थों की होली जलाते समय पुलिस अधीक्षक बददी राहुल नाथ व डीएसपी बददी राहुल शर्मा भी विशेष तौर पर उपस्थित थे। थाना प्रभारी बरोटीवाला जयराम डोगरा ने विभिन्न मामलों में पकडे गए मादक द्रव्यों का ब्यौरा प्रस्तुत किया। डीएसपी बरोटीवाला राहुल शर्मा ने बताया कि सन 2001 से बरोटीवाला पुलिस स्टेशन में विभिन्न मामलों में जमा नशीले पदार्थों का सर्वप्रथम अवलोकन किया गया। उसके बाद यहां पर 164 किलोग्राम भुक्की, 1 किलो 900 ग्राम चरस व 4 किलो 650 ग्राम गांजा मिला जिसको की लकडियां जलाकर सबके सामने दहन कर दिया गया। इस मौके पर जो अफीम मिली उसका निस्तारण बाद में किया जाएगा क्योंकि इसका प्रयोग विभिन्न प्रकार की दवाईयों में किया जाता है। डीएसपी ने बताया कि यह मादक द्रव्य पदार्थ लंबे समय से थाने में जमा थे और अधिकांश मामलों में फैसला आ चुका था और कोई भी अपील लंबित नहीं था। वहीं एसपी बददी राहुल नाथ ने कहा कि पुलिस बीबीएन में सजगता से काम कर रही है। क्षेत्र में नशीले पदार्थों की बिक्री को किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा। उन्होने कहा कि पुलिस ने 2001 से जो नशीले पदार्थ पकडे थे उनको आग के हवाले कर दिया गया और बीबीएन को नशा मुक्त बनाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर थाना प्रभारी बरोटीवाला जयराम डोगरा समेत पुलिस के कई कर्मचारी व अधिकारी उपस्थित थे।

News Archives

Latest News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *