BBN में पट्टिकाओं से मंत्री सैजल का नाम गायब, समर्थक खफा, किस स्तर पर हुई चूक

Baddi + Doon Politics Solan

DNN सोलन
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंगलवार को बीबीएन दौरे में लोगों को उद्घाटन, शिलान्यास व घोषणाओं के तौर पर करोड़ों की सौगात दी, लेकिन इसी बीच कई उद्घाटन पट्टिकाओं में सोलन जिला के एक मात्र मंत्री डा. राजीव सैजल का नाम गायब होने से चर्चाओं का बाजार गर्म रहा। अहम बात यह रही कि कुछ पट्टिकाओं में हाल ही में सांसद बने सुरेश कश्यप का नाम था, जबकि अन्य पट्टिकाओं में दून के विधायक परमजीत सिंह पम्मी को तवज्जो दी गई। जोकि अच्छी बात है, क्योंकि विधायक के प्रयासों से कई कार्य संभव हुए है, लेकिन सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री का नाम पट्टिकाओं में दर्ज न होने की चूक राजनैतिक स्तर पर हुई या फिर प्रशासनिक स्तर पर इसको लेकर कई कयास भी लग रहे है। अपने शांत व सरल स्वाभाव से लोगों के बीच लोकप्रिय डा. राजीव सैजल का नाम पट््िटकाओं से नाम गायब होने से आगामी दिनों में राजनीति व प्रशासनिक स्तर पर कुछ लोगों पर गाज गिरने की चर्चा भी है। हालांकि सैजल ने किसी भी प्रकार से इसका विरोध नहीं किया, लेकिन उनके समर्थक इससे निराश जरूर दिखाई दिए। समर्थक इस बात से खफा रहे कि जब राज्य के दूसरे मंत्री के नाम पट्टिकाओं में दर्ज हो सकते है, तो ऐसे में डा. सैजल का नाम भी लिखा जा सकता था। सैजल समर्थक आने वाले दिनों में इस मामले को लेकर पार्टी हाईकमान से बात करने का मन भी बना रहे है।

News Archives

Latest News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *