BBN के उद्योगों में रह रहे कामगारों ने HARYANA-HIMACHAL बोर्डर शाहपुर में हंगामा

Baddi + Doon Others Solan

DNN बद्दी (चड्ढा)

बद्दी-बरोटीवाला के उद्योगों में काम करने वाले सैकड़ों कामगारों ने हरियाणा-हिमाचल सीमा पर शाहपुर में हंगामा कर दिया कि या तो हमें बद्दी -बरोटीवाला के उद्योगों में काम पर जाने दिया जाए या फिर हमें अपने घरों को भेज दिया गया। स्थिति तनावपूर्ण होने ही हरियाणा के मढ़ावाला पुलिस की टीम व हिमाचल की बरोटीवाला पुलिस टीम ने मोर्चा संभाल लिया । लगभग एक घंटे बाद हरियाणा पुलिस ने इन कामगारों को वापिस भेज दिया । विदित हो कि बद्दी-बरोटीवाला के उद्योगों में काम करने बाले हजारों कामगार हरियाणा के गावों शाहपुर, मढ़ावाला, नवांनगर, गोरखनाथ, खोखरा आदि में रहते है। क्योंकि इस क्षेत्र में मकानों का किराया बद्दी की बजाय काफी कम है। लॉकडाउन से पहले तो यह लेाग बड़ी आसानी से हिमाचल के बद्दी बरोटीवाला में काम पर आ जाते थे । परन्तु लाकडाउन के बाद इनकी समस्या बढ़ गई। कुछ दिन तो यह लेाग चोर रास्तों के  जरिए हिमाचल में आते रहे परन्तु जैसे ही हरियाणा व बद्दी में करोना पोजिटिव केस आने शुरू हुए तो प्रशासन ने चोर रास्ते बंद कर दिए व यहां कड़े पहरे लगा दिए। अब आलम यह हो चुका है कि यह लेाग अगर हिमाचल के उद्योगों में काम के लिए आते हैं तो हरियाणा पुलिस नहीं घुसने देती व अगर चोर रास्ते से आते हैं तो हिमाचल पुलिस पकड़ लेती है। इसी मांग को लेकर आज शाहपुर में लगभग एक घंटे तक हंगामा हुआ परन्तु स्थिति को सभंाल लिया गया व इन्हें वापिस भेज दिया गया। परन्तु अगर प्रशासन ने जल्द कोई रास्ता नहीं निकाला तो आने बाले दिनों में स्थिति गंभीर हो सकती है। एस.आई.  मढ़ांवाला राजिंद्र कुमार का कहना है कि कुछ लोग शाहपुर में एकत्रित हुए थे व उन्हें समझाकर घर भेज दिया गया ।

News Archives

Latest News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *