चंबा व सोलन में विधिक सहायता हेल्पलाइन नंबर जारी

Chamba Others Solan
DNN चंबा/सोलन
कार्यकारी अध्यक्ष राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशों के अनुरूप चंबा जिला में भी विधिक सहायता हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए गए हैं। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी पंकज ने जानकारी देते हुए बताया कि सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का विधिक सहायता हेल्पलाइन नंबर 01899- 226309, अध्यक्ष उपमंडलीय विधिक सेवा प्राधिकरण चंबा का
01899-226663 जबकि अध्यक्ष  उपमंडलीय विधिक सेवा  प्राधिकरण डलहौजी का विधिक सहायता हेल्पलाइन नंबर
01899- 242020 है।
सोलन में भी कोविड-19 के दृष्टिगत जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण ने आमजन की सुविधा के लिए हेल्पलाईन नंबर जारी किए हैं। यह जानकारी आज यहां जिला एवं सत्र न्यायाधीश सोलन तथा जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के अध्यक्ष भूपेश शर्मा ने दी।
भूपेश शर्मा ने कहा कि जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण ने जिला व उपमण्डल स्तर पर गठित विधिक सेवाएं प्राधिकरण के दूरभाष नंबरों को हेल्पलाइन के रूप में जारी किया है।
उन्होंने कहा कि इन हेल्पलाइन नंबरों का लाभ उठाने के लिए सचिव, जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण सोलन से दूरभाष नंबर 01792-220713 पर सम्पर्क किया जा सकता है। उपमंडलीय विधिक सेवाएं समिति सोलन के अध्यक्ष से हेल्पलाईन नंबर 01792-220553, उपमंडलीय विधिक सेवाएं समिति अर्की के अध्यक्ष से हेल्पलाईन नंबर 01796-220619, उपमंडलीय विधिक सेवाएं समिति कंडाघाट के अध्यक्ष से हेल्पलाइन नंबर 01792-256256 पर, उपमंडलीय विधिक सेवाएं समिति नालागढ़ के अध्यक्ष से हेल्पलाईन नंबर 01795-221197 तथा उपमंडलीय विधिक सेवाएं समिति कसौली के अध्यक्ष से हेल्पलाइन नंबर 01792-273711 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि इन सभी हेल्पलाइन नंबरों पर किसी भी कार्य दिवस पर प्रातः 10.00 बजे से सांय 5.00 बजे के मध्य सम्पर्क कर सहायता प्राप्त की जा सकती है।
भूपेश शर्मा ने कहा कि इन हेल्पलाइन नम्बरों पर समस्या की जानकारी मिलने के उपरांत विधिक सेवाएं प्राधिकरण की टीम शिकायतकर्ता की समस्या का समाधान करने का प्रयास करेगी।

News Archives

Latest News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *