HIMACHAL के लिए पुलिस जिला बद्दी के बैरियरों से 414 वाहनों में 1036 व्यक्तियों ने किया आवागमन

Baddi + Doon Nalagarh Others
DNN नालागढ़
कोविड-19 के खतरे के दृष्टिगत जिला पुलिस बद्दी द्वारा बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ क्षेत्र में देश के अन्य राज्यों से प्रवेश करने वाले व्यक्तियों के होम क्वारेनटाइन का भौतिक सत्यापन किया जा रहा है ताकि इस महामारी को सफलतापूर्वक रोका जा सके। यह जानकारी आज यहां बद्दी के पुलिस अधीक्षक रोहित मालपानी ने दी। 
रोहित मालपानी ने कहा कि 6 मई, 2020 को 451 व्यक्ति क्षेत्र में बाहर से आए हैं। इनमें 53 व्यक्ति बरोटीवाला, 140 व्यक्ति बद्दी, 109 व्यक्ति नालागढ़, 55 व्यक्ति रामशहर, 25 व्यक्ति दभोटा तथा 69 व्यक्ति जोघों क्षेत्र मंे आए हैं। उन्होंने कहा कि इनमें से 424 व्यक्तियों की पुलिस द्वारा होम क्वारेनटाइन के संबंध में भौतिक जांच सुनिश्चित की गई है जबकि शेष की जांच की जा रही है।
उन्होंने क्षेत्र की सभी ग्राम पंचायतों के प्रधानों, सचिवों तथा नगर परिषद नालागढ़ एवं बद्दी के अध्यक्ष एवं पार्षदों से आग्रह किया कि बाहर से आए व्यक्तियों के होम क्वारेनटाइन के संबंध में पूरी जानकारी उपमंडल प्रशासन को  उपलब्ध करवाएं ताकि कोविड-19 के दृष्टिगत इस सम्बन्ध में सभी एहतियाति उपाय अपनाएं जा सकें।
रोहित मालपानी ने कहा कि पुलिस होम क्वारेनटाइन किए गए व्यक्तियों का भौतिक सत्यापन करने के साथ-साथ यातायात नाकों पर पूर्ण जांच भी सुनिश्चित बना रही है। इन नाकों से गुजरने वाले प्रत्येक व्यक्ति की जानकारी एकत्र की जा रही है और इनकी स्क्रीनिंग भी सुनिश्चित बनाई जा रही है।
उन्होंने कहा कि 6 मई, प्रातः 8.00 बजे से 07 मई, 2020 प्रातः 8.00 बजे तक पुलिस जिला बद्दी से 414 वाहनों में कुल 1036 व्यक्तियों ने आवागमन किया। उन्होंने कहा कि इनमें से बिलासपुर जिला के लिए 84 वाहनों में 217 व्यक्ति, चंबा जिला के लिए 23 वाहनों में 81 व्यक्ति, हमीरपुर जिला के लिए 56 वाहनांे में 138 व्यक्ति, कांगड़ा जिला के लिए 41 वाहनों में 96 व्यक्ति, कुल्लू जिला के लिए 07 वाहनों में 20 व्यक्ति, मंडी जिला के लिए 72 वाहनों में 227 व्यक्ति, पुलिस जिला बद्दी के लिए 92 वाहनों में 177 व्यक्ति, शिमला जिला के लिए 01 वाहन में 01 व्यक्ति, सिरमौर जिला के लिए 01 वाहन में 03 व्यक्ति, सोलन जिला के लिए 23 वाहनों में 51 व्यक्ति तथा ऊना जिला के लिए 14 वाहनों में 25 व्यक्तियों ने आवागमन किया।
उन्होंने कहा कि पुलिस बल विभिनन निर्देशों की अनुपालना तथा कानून व्यवसथा बनाए रखने के लिए पूर्ण रूप से सजग हंै तथा जांच एवं स्क्रीनिंग के कार्य को सुनिश्चित बनाया जा रहा है।

News Archives

Latest News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *